Pakistan Flood: आपातकाल की घोषणा, बाढ़ में अब तक 900 लोगों की मौत | वनइंडिया हिंदी |*News

2022-08-26 1,564

Pakistan Flood: पाकिस्तान में भारी बारिश-बाढ़ से हाहाकार मचा है। बाढ़ के आने से पाकिस्तान में आपातकाल (emergency in Pakistan) की घोषणा कर दी गई है। पाकिस्तान में प्राकृतिक आपदा ने देश के हाल बदहाल कर दिए हैं। भारी बारिश (heavy rain) के कारण देश के ज्यादातर हिस्से अचानक बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिसमें कम से कम 903 लोगों की मौत हो गई जबकि 50,000 लोग बेघर हो गए. पाकिस्तान में आफत की बारिश के बीच लोग पलायन करने को मजबूर है। वहीं सरकार ने भी इसे देखते हुए देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है।

#PakistanFlood #Pakistan #Floods #emergency

Pakistan flood, pakistan rain, pakistan government, foreign help to pakistan,pakistan nationalemergency,flood in pakistan,emergency in pakistan,heavy rain in pakistan, pakistan news, monsoon rainfall, पाकिस्तान में भारी बारिश, पाकिस्तान में बाढ़, पाकिस्तान में आपातकाल की घोषणा, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires